
बसना
लक्ष्मी मेडिकल के संचालक ने ली नीलांचल की सदस्यता
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर
लक्ष्मी मेडिकल के संचालक रजत सिंघल ने नीलांचल मुख्यालय पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथचक्र के दर्शन किया एवं नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी विकास वाधवा, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा सहित नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।