
नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते जनसेवा कार्य: डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 8 लोगों को भेजा रायपुर, मोतियाबिंद का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
बसना,05 जुलाई 2022/नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।
नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना अंचल के ग्राम बडेडाभा निवासी रामदुलारी बारिक (72 वर्ष), पतिराम मीर (53 वर्ष), बुधारू बारिक (73 वर्ष), रजनीबाई (74 वर्ष),बुधियारीन (70 वर्ष) एवं कंचनपुर निवासी बाबूलाल पटेल (62 वर्ष),परगला निवासी तुलसा चौहान (67 वर्ष),पिपलखुंटा निवासी जतीसर दास (57 वर्ष) को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से रायपुर भेजा। जहां विषेशज्ञों के देख-रेख में निशुल्क आपरेशन व इलाज किया जाएगा।
अभी तक नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा हजारों लोगों को रायपुर भेज कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं निशुल्क इलाज कराकर सकुशल गृह निवास स्थान पहुंचाया गया।