बसना

नीलांचल सेवा समिति में सदस्यता लेने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल श्रीफल से किया स्वागत

बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों एवं कुशल नेतृत्व से प्रेरित होकर हजारों क्षेत्रीय दिग्गज कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली हैं, इसी बीच आज बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारी सरपंच अलेख बाघ एवं चौहान समाज प्रमुख पंच महेत्तर चौहान ने ग्राम सलडीह, माटीदरहा, छोटे लोरम, बारिकपाली, जराभरन, गौरिया,कटंगतराई एवं चौहान समाज अध्यक्ष रविशंकर नंद ने नीलांचल सेवा समिति पथरला सेक्टर अंतर्गत डोंगरीपाली, बैतारी व झारमुड़ा के ग्रामवासीयों के साथ नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लिया। ये कांग्रेस पदाधिकारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय पहुंचे।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी का शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं नीलांचल सेवा समिति परिचय पत्र व प्रमाण पत्र प्रदान किया। नीलांचल सेवा समिति में सदस्यता लेने बाद इन नेताओं ने एक सुर में कहा कि वे डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के कार्यों से प्रभावित हुए है।

कांग्रेस पदाधिकारी सरपंच अलेख बाघ एवं चौहान समाज प्रमुख पंच महेत्तर चौहान तथा चौहान समाज अध्यक्ष रविशंकर नंद ने कहा कि वे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के जनसेवा कार्यो से बेहद प्रभावित हैं। इस दौरान सभी ने डॉ सम्पत अग्रवाल जी का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा- अभी भी क्षेत्र के कई लोग नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यो से वंचित हैं।

बसना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता लगातार नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ले रहे है। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा, खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी एवं क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाने की बात करते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यो को देखकर लोग हमसे जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी लोग नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेंगे। अभी भी क्षेत्र के कई लोग नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यो से वंचित हैं. जिन्हें पूर्ण रूप से नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाकर जनसेवा कार्यो का लाभ पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम प्रभारी केके शर्मा, सह प्रभारी अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा,सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, पथरला सेक्टर सह प्रभारी अजय प्रधान, पूर्व सरपंच विश्वनाथ चौहान, कोलता समाज सभापति रसिकदास प्रधान, पदमन जगत, मनबोध, श्यामो, आनंद, भीखम, पुनित पारेश्वर, राधेश्याम यादव, धनेश पारकर, कांतिलाल, फुलसाय, कलशराम, महेत्तर नेटी, प्रेमलाल, इंगल बाग, कामिनी भोई, सिंधु भोई, पद्मनी यादव, देवमती भोई, पदमनी प्रधान, रोदमा प्रधान, हरिकेश साहू , नकुल चौहान, अरुण कुमार, देवेंद्र भोई, लोकनाथ पटेल, लक्ष्मण सिदार, हेमकुमार नंद, विजय कश्यप, अमृतलाल, शरद बंजारा, जयसिंग, मालिकराम, रेशम लाल, सदानंद, जयदेव ,रामो, बृजलाल समेत बड़ी संख्या में नीलांचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button