
नीलांचल सदस्यों ने किया निरीक्षण, नगरवासियों के जल समस्या का होगा समाधान
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा लगातार जन सेवा कार्य किया जा रहा है। नीलांचल संस्थापक का हमेशा से कहना है कि प्रत्येक नागरिक को बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का सुविधा मिलना चाहिए,इसी उद्देश्य को लेकर नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नगर पंचायत सुराज अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नगर वासियों के हर समस्या का समाधान किया जाता है पिछले सुराज अभियान में नगर के कई वार्डों में पानी की समस्या देखने को मिला क्योंकि गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता है। जिसे देखते हुए नीलांचल सेवा समिति द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में भुवन चौलिक के निवास स्थान के समीप स्थित कुएं के पानी में मोटर एवं 10000 लीटर पानी टंकी लगाकर वार्डवासियों के लिए व्यवस्था किया जाएगा साथ ही साथ वार्ड क्रमांक 1 एवं 10 में भी जल समस्या का सामाधान होगा।
जिसका निरीक्षण आज नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, वार्ड प्रभारी ललित धृतलहरे व वार्ड निवासी भुवन चौलिक के द्वारा किया गया।