
श्री सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सदस्य को भेजा रायपुर, बाएं पैर का किया जाएगा इलाज
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लोगों का जांच किया जाता है एवं अस्वस्थ लोगों को रायपुर भेजकर विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज कराकर सकुशल गृह निवास पहुंचाया जाता है।
आज नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा अमलीडीह निवासी व नीलांचल सेक्टर छिबर्रा प्रभारी श्री चमन सेन के चाचाजी कंसराम सेन/मोहन सेन (55 वर्ष) को वाहन दुर्घटना में बाएं पैर फ्रैक्चर हो जाने से चलने फिरने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसे निशुल्क उपचार के लिए नीलांचल एंबुलेंस सेवा से बालाजी अस्पताल रायपुर भेजा गया।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर छिबर्रा प्रभारी चमन सेन व नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।