
रेमड़ा : अष्टप्रहरी नामयज्ञ पूर्णाहुति में शामिल हुए श्री सुमित अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम रेमड़ा में अष्टप्रहरी नामयज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के सुपुत्र एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल राधाकृष्णा के आशीर्वाद लेने पहुंचे।
ग्रामवासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने यशोदानंदन श्रीराधाकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखद व स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस दौरान जोन प्रभारी लखन परमार, ग्राम प्रभारी अमृत विशाल, ओमप्रकाश परमार, कैलाश पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, शीत गुप्ता, हरजिंदर सिंह हरजू, कामेश बंजारा, विकास वाधवा, वेणुधर थनापति, सरपंच सरनसिंह नेताम, मदन विशाल, जगदीश विशाल, शक्ति विशाल, घसिया बेहरा,टीकेलाल, नंदलाल, वीरेंद्र बाग,चुम्मन, निरंजन, टीकेलाल बरिहा, राजेश,कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।