बसना

फुलझर अंचल द्वारा आयोजित महिला किर्तन मण्डली सम्मेलन में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल, किर्तन दलों का श्रीफल व वस्त्र परिधान से किया सम्मानित

बसना. अंचल के ग्राम बरडीह स्थित श्री राधामाधव आश्रम प्रांगण में महिला संकिर्तन मण्डली समिति फुलझर अंचल द्वारा आयोजित फुलझर अंचल बसना/ सरायपाली महिला किर्तन मण्डली सम्मेलन, अंताक्षरी, भजन कीर्तन एवं बैठकी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा श्री राधामाधव मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का फुलमाला से भव्य स्वागत सम्मान किया। इस भव्य सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ एवं उडीसा के सभी किर्तन दलों का श्रीफल व वस्त्र परिधान से सम्मानित किया।

डॉ. सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित सम्मानित श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हरि के भजन कीर्तन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हर एक प्रकार के दुख दर्द समाप्त हो जाता है। जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली की प्राप्ति होती है,आप सभी के हरिनाम के जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। हरे राम हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जाप कलयुग का महामंत्र है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जनसेवा कार्यो के बारे में बताया एवं सभी श्रद्धालुजनों को नीलांचल भवन पहुँच कर जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर नारायण दास महाराज, आश्रम समिति संरक्षक राजेंद्र बेहरा, कृष्ण चंद भोई, अध्यक्ष सियाराम गडतिया, उपाध्यक्ष चंद्रहास प्रधान, सचिन सरला यादव, सह सचिव सुमन भोई, कोषाध्यक्ष दुर्गाचरण बेहरा, संचालक रवि शंकर प्रधान, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, सेक्टर प्रभारी बसंत पटेल, नोहर पटेल, नित्यानंद मिश्रा,संतोष साहू, सरपंच भठोरी बृजेश यादव, सरपंच हबेकांटा त्रिलोचन भोई, मेदनी नायक, धनापाली सह प्रभारी मोहित पटेल, दुखनाशन प्रधान, कोदण्डधर बैरागी, अशोक गडतिया, टीकेश्वर साहू सहित क्षेत्रवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button