
आमापाली : अष्टप्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम आमापाली में अष्टप्रहरी नामयज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल राधाकृष्णा के आशीर्वाद लेने पहुंचे।
ग्रामवासियों के द्वारा प्रतिनिधिमंडल का श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल प्रतिनिधिमंडल ने श्रीराधाकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखमय जीवन की कामना की।
नीलांचल जनप्रतिनिधि ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम,बिजली, पानी, इत्यादि क्षेत्रों में किए जा रहे जनसेवा कार्यों के बारे में बताया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, लोकनाथ साव, विजय पटेल, उद्धव पटेल, पुरोहित छबिमन्यु षड़ंगी, नवीन साहू,सुभाष चंद्र साहू, संतोष साव, महेंद्र साव, नित्यानंद साव, महेंद्र पांडे, गौतम साव, आगरचंद साव, रोहित भोई, ओम प्रकाश साव, गजानंद साव, उपेंद्र साव, कपिल साव,कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।