
पिथौरा
अमलीडीह:विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम में अमलीडीह पहुंचकर परमानंद डडसेना की सुपुत्री “सुषमा डडसेना“को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर प्रभारी चमन सेन, ग्राम प्रमुख तुलाराम सिन्हा, जोन प्रभारी योगेश यादव, मीडिया प्रभारी रमाशंकर साहू, सरंक्षक विष्णु निषाद, नीलांचल सदस्य सुमित सिन्हा,महेंद्र बघेल,चेतन साहू,लीलेश साहू,तामेश्वर डड़सेना, लक्ष्मी लाल सिन्हा, कौशल साहू, योगेंद्र साहू,गिरीश यादव, सोमू ध्रुव, रामलाल यादव, नीलांचल सदस्य व डडसेना परिवार के परिजन उपस्थित रहे।