
कबीर नगर वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए किया गया बोर खनन
बसना(छत्तीसगढ़)// श्री सम्पत अग्रवाल के प्रेरणा से नगर पंचायत बसना के सर्वांगीण विकास एवं जनमानस की समस्या के निवारण हेतु नीलांचल सेवा समिति द्वारा अपने नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से जन समस्या समाधान शिविर “नगर सुराज अभियान” ‘प्रत्येक सोमवार’ को आयोजित किया जाता है। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 वार्डवासियों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसका आवेदन नगर सुराज अभियान में जमा किया गया था।
इस जन समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद सोनू सोनवानी, पार्षद शीत गुप्ता व समस्त पार्षदगण की सक्रीयता से कबीर नगर वार्ड क्रमांक 6 अधिवक्ता प्रदीपदास राजन के घर के आगे बोर खनन कराया गया।
इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, सोनू सोनवानी, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,अधिवक्ता प्रदीप दास राजन,लक्ष्मण दास व समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।