
भैंसाखुरी : अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन पुर्णाहुती में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम भैंसाखुरी (गोलाडीपा) में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन पुर्णाहुती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल श्री राधाकृष्णा के आशीर्वाद लेने पहुंचे।
सर्वप्रथम डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रीराधाकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखमय जीवन की कामना की।
तत्पश्चात ग्रामवासियों के द्वारा नीलांचल संस्थापक का साल, श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से स्वागत किया गया।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, ब्रह्मा लाल चौधरी, किशोर साहू, पुनीत राम नायक, ग्राम गौटिया मोहन गोपाल प्रधान, चितरंजन दास, देवेंद्र सोन, सुंदर सिंह सोन, जानकी जीवन प्रधान, गजानंद प्रसाद सोन, नोहर प्रसाद सोन, फिरतू राम सोन, चंद्रभान साहू, केशव चंद्र सेन, अविनाश दास,
कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।