
बसना
विवाह समारोह में बिजेपुर पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम बीजेपुर निवासी व ग्राम पंचायत उतेकेल के पूर्व सरपंच श्री चंद्रमणि प्रधान की बहन एवं सेवानिवृत्त पटवारी श्री विसंभर प्रधान जी की सुपुत्री लक्ष्मी प्रधान के विवाह समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने विवाह की बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित किया।इस अवसर पर सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी कमलेश डड़सेना, नीलांचल के बिजेपुर ग्राम प्रमुख गुणनिधि साहू, शिक्षक रमेश साहू, मिनिकेतन प्रधान समेत नीलांचल के सदस्य व परिवारजन उपस्थित थे।