
जीवन जीने की नई दिशा देती है हरि नामयज्ञ संकिर्तन – डॉ. सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल गांव में आयोजित हरि नामयज्ञ संकीर्तन आयोजन में शामिल होकर लगातार जन संपर्क कर लोगों को नीलांचल सेवा समिति जुड़कर जनसेवा करने हेतु प्रेरित कर रहे है। नीलांचल संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल ग्राम मेमरा में आयोजित अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन में शामिल होकर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना करते हुए हरि नामयज्ञ का आनंद लिया।इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से प्रत्येक लोगों के मन में सेवाभाव,दया भाव, सहयोग का भाव उत्पन्न होता है इसी उद्देश्य के लिए नीलांचल सेवा समिति लगातार लोगों को जोड़ते हुए जनसेवा कार्य कर रही है।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, नवीन यादव, खगेश्वर निषाद, भारत कैवर्त, कपूरचंद भोई, मुकेश अग्रवाल, निर्मल यादव, गुडलक बारिक, संकर्षण पंडा, भोला राणा, चंद्रमणि प्रधान, फागुलाल पटेल, सत्य प्रकाश साहू, दुलीचंद भोई, स्वरूप मटारी, उपेंद्र बाघ, रामलाल निषाद, चतुर्भुज यादव, शत्रुघ्न थापा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।