
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ टॉप 10 में 9 वी रैंक हासिल करने वाली पूजा को नीलांचल रत्न से किया सम्मानित
पिथौरा,20 मई 2022//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रदेश में अपनी मेहनत एवं लगन से 9 वी रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश में बसना विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली कु.पूजा सिन्हा को गृह निवास पहुंचकर मिठाई खिलाकर,श्रीफल,पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ,वस्त्र परिधान व नीलांचल रत्न से सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि कु.पूजा सिन्हा खुशरुपाली निवासी भेखराम-चंद्रिका सिन्हा की पुत्री है जो शहीद प्रमोद कुमार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में पढ़ाई करती है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा जीवन में उन्नति और विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,शिक्षा के बगैर मानव जीवन अधूरा है,शिक्षा का सही उपयोग व्यक्ति को सफल बनाता है,शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसको आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं, सफलता पाने के लिए सबसे पहले यह विश्वास करना होगा कि मैं यह कर सकता हूं। शिक्षा से संस्कार और संस्कार से सम्मान मिलता है।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी चमन सेन, पिथौरा सह प्रभारी कोमल मोहंती, सह प्रभारी डोला मणि प्रधान,डीगराम सिन्हा, हलधर सिन्हा, उदय चंद बरिहा, धर्मेंद्र दीवान, योगेश कुमार यादव, राहुल अग्रवाल, काशीराम, यमुना सेन, मेघ सिंग यादव, छत्रपति यादव, भोगसिंग ठाकुर, पुरुषोत्तम ठाकुर, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता,नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।