
भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लेने शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल, अखराभांठा में किया गया सोलह प्रहरी नामयज्ञ का आयोजन
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना अंचल के ग्राम अखराभांठा में तीन दिवसीय 16 प्रहरी नाम जप महायज्ञ का आयोजन रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। भगवान श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। और डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा नामयज्ञ संकीर्तन एवं रामायण का आयोजन मानव जीवन का सार और आधार है। धार्मिक यज्ञ और आयोजन हमें सत्य के मार्ग पर चलने का सीख देता है, अंधेरे से प्रकाश की तरफ ले जाता है, हमें बुराई से अच्छाई की तरफ ले जाने की प्रेरणा देता है, रामायण भागवत या यज्ञ हमारे जीवन में धर्म और संस्कृति के आधार पर हमें विचारवान होने की प्रेरणा देता है, भगवान राम एवं श्री कृष्ण जी का पूरा जीवन चरित्र संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायी है, उन्होंने आगे कहा कि हरे राम हरे कृष्णा का जाप कलयुग का महामंत्र है जिसके जपने मात्र से जिंदगी के सारे पाप और दुख खत्म हो जाते हैं, नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से जनहित के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि इत्यादि जनसेवा कार्य प्रमुख रूप से किए जा रहे हैं। ग्राम अखराभांठा में 16 प्रहरी नामजाप महायज्ञ में सोलह प्रहर तक भगवान श्रीराम जी एवं श्रीकृष्ण जी का नाम का (हरे राम हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे) नाम का उच्चारण चलता है, जिसमें छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के ग्रामों के कीर्तन मंडली ने अपनी अनुपम प्रस्तुति दी। जिसमें पूरे ग्राम अखराभांठा भक्ति में वातावरण में सराबोर रहा।
इस अवसर पर ग्राम गौटिया मिलन बरिहा, ग्राम प्रमुख सुभाष सोनी, ओंकारनाथ पाणी महाराज, अशोक कुंजुर, रंजीत बरिहा, सुवर्धन प्रधान कोलता समाज प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोमनाथ पांडे, सहनी यादव, गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह, गढ़फुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, जितेंद्र सिंह, बजरंग दल उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप भोई, ग्राम प्रभारी नानकसागर हेमंत बंधु, पंचम प्रधान, चमन लाल सोनी, गोविंद कुंजुर, पुनीत कुंजूर, ह्रदय बरिहा, विनोद बरिहा, सोमानाथ बरिहा सहित समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।