
रायपुर
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व भाजपा के दिग्गज नेताओं से भाजपा के प्रदेश कार्यालय में की मुलाकात
रायपुर.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव,संगठन महामंत्री श्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व संगठन मंत्री व विधानसभा विस्तारक श्री रामप्रताप, प्रदेश प्रवक्ता श्री अनुराग सिंग, पूर्व संगठन मंत्री व विधानसभा विस्तारक श्री रुपनारायण सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी श्री रजनीश शुक्ला व भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से प्रदेश मुख्यालय श्री कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सौजन्य मुलाकात की तथा इस दौरान उन्होंने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा किया। तथा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे संगठन महामंत्री श्री पवन साय का हालचाल जाना एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।