
अपने परिवार और अपने पूर्वजों के संस्कार का सम्मान एवं पालन करें – डॉ.सम्पत अग्रवाल, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद।
पिथौरा(छत्तीसगढ़)/बसना विधानसभा के ग्राम बगारदरहा में तीन दिवसीय रामायण कथा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल श्रीराम कथा श्रवणपान करने शामिल हुए,जब डॉ.सम्पत अग्रवाल कथा पंडाल में कथा श्रवणपान के लिए आए तो सनातन संस्कृति से स्वागत किया है। कथा आयोजक समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल को श्रीफल,पुष्पहार व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे भाइयों ने यह श्रीराम कथा का आयोजन किया इसके लिए मैं उन्हें हृदय से आभार प्रकट करता हूं।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे श्रीराम जी के जयकारा लगाते हुए कहा की भगवान श्री राम सबका कल्याण करते हैं,धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है तब भगवान का किसी न किसी रूप में अवतार होता है। भगवान चारों दिशाओं में विद्यमान है,इन्हें प्राप्त करने का मार्ग मात्र सच्चे मन की भक्ति है। भगवान राम के जन्म की व्याख्या करते हुए बताया कि मानव कल्याण के लिए सतकृपा के तप से भगवान श्रीराम ने राजा दशरथ रानी कौशल्या के घर जन्म लिया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि अपने परिवार और अपने पूर्वजों के संस्कार का सम्मान एवं पालन करें।आज के युवा पीढ़ी को भगवान श्रीराम के जीवन से सीखना चाहिए, यदि आपके बड़े बुजुर्गों आपसे कुछ कहते हैं तो इसमें आपकी भलाई छिपी होती है। नीलांचल सेवा समिति के जन सेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर,रक्तदान शिविर,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम के सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सहप्रभारी कमल साहू, सरपंच सुशील भोई,पूर्व सरपंच पदुमलाल साव, मनबोध पटेल अध्यक्ष रामायण समिति, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, कोषाध्यक्ष रामजी साव, सचिव गोविंद साव, विनय मोहन बारिक, संचालक जेहरू लाल बाघ, पूर्व समिति अध्यक्ष अवधराम पटेल, वासुदेव तांडी, गजानंद साव, गणेशराम बाघ, मोहनलाल साव, तरुण साहू, बसंत पटेल, अमन साव, संजय साव,नैनिश पटेल, शुभम् साव, योगेश पटेल, श्रीकांत साव, मुन्ना तांडी, शारदा मानस मंडली दुर्गापाली सहित समस्त मानस प्रेमी श्रोतागण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।