
हरि कीर्तन में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल, कहा- श्रीकृष्णजी की कृपा हम सभी पर बनी रहे।
बसना(छत्तीसगढ़)/ग्राम इंदरपुर में समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा आयोजित श्री श्री राधे गोविंद अष्टप्रहरी हरी कीर्तन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। श्री राधे कृष्ण जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आयोजन समिति ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का सनातन संस्कृति के परंपरा अनुसार श्रीफल, पुष्पहार व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के नाम के उच्चारण मात्र से वातावरण शुद्ध और भक्तिमय हो जाता है। लोगों के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन लोगों की भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में संतुष्टि, शांति और सुकून प्रदान करते हैं। साथ ही डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा भगवान श्रीकृष्ण से कामना है कि हम सभी के घर परिवारों में सुख समृद्धि एवं शांति बनी रहे, इस आयोजन के लिए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समिति के सभी सदस्यों को बधाई एवं साधुवाद दिया तथा नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपचार सेवा स्वास्थ्य शिविर नेत्र जांच शिविर रक्तदान शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि के बारे में बताया।
इस अवसर पर नीलांचल कुरचुण्डी सेक्टर प्रभारी भोज कुमार साव, गढ़फुलझर सेक्टर सह प्रभारी लोकनाथ साव, कुरचुण्डी सेक्टर सह प्रभारी कमलेश साव, कुरचुण्डी कार्यालय प्रभारी महेंद्र साव, चक्रधर कर महाराज, सरपंच उद्धव सिदार, उपसरपंच कैलाश पटेल,तिजेंद्र पटेल, गिरधारी पटेल, बलराम पटेल, रमेश पटेल, कुबेर पटेल, कुमरमणि पटेल, परमानंद पटेल, जगतराम पटेल, देवमणि पटेल, लखन पटेल, सुरेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।