
बसना
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, स्व.जयंती सामल को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान की मामी एवं ग्राम सराईपतेरा निवासी दिनेश सामल की धर्मपत्नी श्रीमती जयंती सामल का असामयिक निधन हो गया।
जिनके दशगात्र कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं स्व. जयंती सामल को श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिजन को साल-श्रीफल भेंट किए।
इस दौरान देवचरण,भवानी, राजेश सामल, त्रिवेणी सामल, दुर्गा चरण, सरिता,कृष्णा,कान्हा, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, लोकनाथ खुंटे, विजय पटेल, उद्धव पटेल,समेत सामल परिवार के परिजन उपस्थित रहे।