पिथौरा

सम्पत भैय्या सभी को बराबर सम्मान देते हुए अपना समझते हैं, हम उनके साथ हैं, क्योंकि वो पूरे क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते हुए काम कर रहे हैं -क्षेत्रवासी

पिथौरा,10 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी, डोंगरीपाली एवं बारीकपाली में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने प्रतियोगिता का आयोजन,शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेने की बात कही।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि सम्पत भैय्या सभी को बराबर सम्मान देते हुए अपना समझते हैं, हम उनके साथ हैं, क्योंकि वो पूरे क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते हुए काम कर रहे हैं।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के.शर्मा, अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, विजय पटेल,उद्धव पटेल,लोकनाथ खुंटे, लक्ष्मी दीप के साथ ग्राम बारीकपाली में नारायण प्रसाद साहू, अहिल्या बाई साहू, हरीदास साव, रामनाथ साव, जंबूवती साहू,सोनकुंवर,बिशेश्वर साव,सुमेश,सोमारू,भानूमती, मालिकराम, गोविंद, महादेव,सफुरा, पद्मिनी, जमुना ननकी एवं ग्राम डोंगरीपाली में जोन प्रभारी प्रहलाद बुडेक, ग्राम प्रभारी सेतराम बरिहा, झुलीत, अमृत, गांधी सुदन, लखेसिंग, दुकालू, दशरथ, धर्मु, संतोष, देवराज, शिवलाल, भुरु,रमेश, रेशमा, मायामती, लक्ष्मी, गीता, सीता, हेमलता, सुरजो, कौशल्या, कौशल्या, नीला, तुला, जेमा, हेमकांती, उर्मिला, कमलेश्वरी,उमा, फूलो तथा ग्राम पंडरीपानी में देवमोती, सुशीला,उमा, सीता ,उर्मिला, केवरा, मीना, बिजली,हेमकुमारी, खीर कुमारी, इतवारा, गीतांजलि, श्याम,जनिता, बाई निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button