
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों को जन जन तक पहुंचाने, नीलांचल जनसंपर्क टीम ने विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों में विशेष बैठक का आयोजन किया।
पिथौरा(छत्तीसगढ़)/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेका,लहरोद, राजा सेवैया एवं सेवैया कला में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एवं जनसेवा कार्यों पर चर्चा किया गया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा, विजय पटेल, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल, राजेश कुमार चक्रधारी, लक्ष्मी दीप के साथ ग्राम सेवैया कला में लखनलाल साहू, विष्णु ध्रुव, नंद कुमार निषाद, मयाराम निषाद, नरेंद्र निषाद, पवन साहू, हीरालाल ध्रुव, उत्तम ध्रुव, दीपक दीवान, तिलकराम ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव,बहुर सिंग एवं ग्राम टेका में गजानंद ठाकुर, उत्तर भोई, मोइन अली, पप्पू खान, बोधन बरिहा,बैसाखू बरिहा, लीलाबाई यादव, जमुना बरिहा, धनमोती बरिहा, बुधियारिन ठाकुर, गुलाबी बरिहा, देवकी बरिहा, प्रभा भोई,हेमलता ठाकुर, रेखा बरिहा, शारदा निषाद, फारुख खान, सुरुचि पटेल, चैतराम पटेल, शबनम बेगम, गनीमत शबाबानो, कलशकुंवर, फूलबाई तथा ग्राम लहरोद में अभय श्रीवास, लकेश्वरी निषाद, राधा पांडे, आशा श्रीवास, सारदा बंजारा, गंगा ध्रुव, ललिता निषाद, अंजनी, मंगलीबाई, चांदनी, सपना, छबीलाल और राजा सेवैया में यादराम साहू, रामदास यादव, अमृतलाल साव, चैतराम बरिहा, रेशम साहू, गोविंद रावत, गंगाराम साहू,राजू बरिहा, दिनेश बरिहा, सोहनलाल बरिहा,तीजबाई साहू, जमुनाबाई बरिहा, बुधियारीन साहू, जगमोती साहू, द्रोपति साहू,हारा यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी बैठक में शामिल हुए।