
जिन्दगी होती है तभी खुशहाल, जब अपने स्वास्थ्य का रखतें हैं ख्याल – डॉ.सम्पत अग्रवाल, अलेख महिमा आश्रम के बाबाजी को पैर के इलाज कराने रायपुर भेजा गया।
बसना,15 जून 2022/नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही नगर स्थित अलेख महिमा आश्रम के प्रसिद्ध बाबा निरंजन दास (82 वर्ष) को पैर के इलाज कराने के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से रायपुर भेजा। जहां विषेशज्ञों के देख-रेख में इलाज किया जाएगा।
इस दौरान नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, उद्धव पटेल सहित नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली एक अच्छे जीवन की नींव है।आजकल एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने के लिए बहुत दृढ़ संकल्प लेना पड़ता है। पूरे दिन के दौरान इतने सारे कार्यों को एक साथ पूरा करते हुए हमारा स्वास्थ्य का संतुलन अक्सर बिगड़ जाता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।