
बरडीपा: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के ग्राम बरडीपा में पूर्णिमा के उपलक्ष में रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा) का आयोजन रखा गया।
जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। जिससे समस्त ग्राम वासियों में भरपुर उत्साह और खुशी देखने को मिला।
सर्वप्रथम ग्राम वासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का पुष्पाहार,वस्त्र परिधान एवं श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने लोगों को संबोधित करते हुए नीलांचल के समस्त जनहित सेवा कार्यों के बारे में बताया और अधिक से अधिक नीलांचल के सदस्यता लेकर लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान नीलांचल सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, नयन प्रधान, शंकर यादव, पतिराम बरिहा, शोभीत साहू, गणपत बरिहा, गजानंद बरिहा,फगनी बाई,घासीराम बरिहा,सम्पत बरिहा, जगदीश भोई, दिनेश प्रधान, लक्ष्मी लाल बरिहा, राजकुमार यादव, सुकालू बरिहा, दिनेश बरिहा, सीताराम बरिहा, रतनू बरिहा, अंतराम बरिहा, संजय साहू, दुलचंद बरिहा सहित समस्त बरडीपा ग्रामवासी उपस्थित रहे।