
डॉ.सम्पत अग्रवाल को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने ग्रामवासियों ने दी बधाई। ग्राम मेमरा में 120 ग्रामवासियों ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
पिथौरा/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोकलुडीह (सांकरा) में विशेष एवं ग्राम मेमरा में साधारण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जनसंपर्क टीम से के.के. शर्मा के नेतृत्व में लोकनाथ खुंटे ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.सम्पत अग्रवाल जो नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से जनसेवा कार्य कर रहे हैं, उसमें जगन्नाथ महाप्रभु की कृपा के साथ आप लोगों का आशीर्वाद बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि आप लोगों का आशीर्वाद हमेशा डॉ.समपत अग्रवाल एवं नीलांचल सेवा समिति पर बना रहेगा।
उन्होंने आगे डॉ.सम्पत अग्रवाल को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने की जानकारी दी, इस बीच ग्रामवासियों ने जय जगन्नाथ, जय नीलांचल के जयकारा लगाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ग्रामवासियों ने कहा की नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल हमारे अपने हैं एवं एक मात्र सेवाभावी व्यक्ति हैं जो क्षेत्रवासियों को अपना परिवार समझकर सबका ख्याल रखते हैं,हम सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक सदस्यता ले रहे हैं और कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे।
ग्राम मेमरा में साधारण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 120 ग्रामवासियों ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,विजय पटेल,लोकनाथ खुंटे,खिलेश बरिहा,राजेश कुमार चक्रधारी, जीवनदास के साथ ग्राम भोकलुडीह में फग्गुराम साहू,भेषराम साहू, लक्ष्मण यादव, श्रीकांत कर, लोकेश कोसरिया, कलाराम बीसी, फत्ते लाल, श्रीनिवास साहू, मोनू यादव, देवनाथ साहू, गिरधारी साहू, आनंद केंवट, शौकी लाल, मोतीलाल यादव, रतन भोई, मकरध्वज, तिलोत्तमा साहू, यशोदा भोई, रंभा यादव, शांति यादव, मीरा साहू, फूलबाई, सुनीता निषाद, पवित्रा निषाद, गुरबारी, रजनी चौहान, नलिनी मैथ्यूज, केसरी, सुमित्रा निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।