
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ‘किरण पटेल’ एवं ‘कमलेश साव’ को दी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।
बसना,25 जून 2022/ आज नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में नीलांचल सेवा समिति के सक्रीय एवं कर्मठ और ऊर्जावान कार्यकर्ता,भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल एवं कुरचुण्डी सेक्टर सह प्रभारी कमलेश साव का जन्मदिन मनाया गया।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ‘नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल’ ने ‘किरण पटेल एवं कमलेश साव’ को मिठाई खिलाकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।
इस दौरान के.के.शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,
नीलांचल मुख्यालय प्रभारी व पार्षद शीत गुप्ता, गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह,बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी,सह प्रभारी बृजेंद्र प्रधान,खिलेश बरिहा, बंसुला सेक्टर कार्यालय प्रभारी प्रताप साव,धानापाली सेक्टर सह प्रभारी मोहित पटेल,अश्वनी प्रधान,विजय पटेल,मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय,सुनील चौहान,जुगेश्वर बाग सहित नीलांचल सदस्य उपस्थित रहकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।