
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से क्षेत्रवासियों मे खुशियों की बहार, नीलांचल एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं बना चर्चा का प्रमुख विषय ।
पिथौरा/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहराकोट एवं बिजराभांठा में विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक संख्या में नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही तथा नीलांचल महिला समूह का गठन कर नीलांचल सेवा समिति के रीति नीति के बारे में विशेष जानकारी दी।
इस दौरान ग्रामवासियों ने कहा कि सम्पत भैया के जनसेवा कार्यों से पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशियों का माहौल बना हुआ है आज जगह-जगह सम्पत भैया के नीलांचल एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य सेवाओं का चर्चा हो रहा है। करोड़ों में कोई एक ऐसा सेवाभावी व्यक्ति होता जो क्षेत्रवासियों को अपना समझता है। हम सभी उनके साथ हैं। जगन्नाथ महाप्रभु उनकी मनोकामना पूरी करें।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, लोकनाथ खुंटे के साथ ग्राम लोहराकोट में राजेंद्र कुमार, रतीराम, उत्तर कुमार, योगेश, नेपाल, जयपाल, भुनेश्वर, अंबिका, अशोक, रायती, शांति, सरस्वती, विशाखा, ओमती, कमला, प्रभा, संगीता, पद्मिनी, ओम कुमारी, मंजू, गौरी, हेमलता, अगहनमोती, कुसुम, गीता, सरस्वती, हीरा, शांति, दिलेश्वरी,धनमोती, श्याम, सुकृता, सोनिया, अंबिका, केमती, सुमित्रा, तारा,अनीता, अमर,गीता, लता, भागीरथी, निर्भय, नरेश, योगेश, गणेश, धनेद्र एवं ग्राम बिजराभांठा में किशन ,सुरेश, जोगी, भुजबल, सीताराम, वीरेंद्र, सागर, जगन्नाथ, करन, पंचराम, पुष्पानंद, रामा, संतोषी, राखी, सुगमती, गुलाबी, नैनी, पदमालता, पितांबर, विजय, जघउ, ललित, नरसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।