पिथौरा

जामजुडा ग्रामवासियों से मिले नीलांचल जनसंपर्क टीम।

पिथौरा/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के मोनिका मैथ्यूज एवं तेजेश्वरी पाण्डेय ने बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामजुडा में घर-घर भ्रमण कर ग्रामवासियों से मिले एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अधिक से अधिक संख्या में नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान नंदकुमार,देवंती, रविलाल सिदार, हेमराज राणा,संकराम, साहू,रुपा बाई साहु, अहिल्या भोई, निराकार सिदार, लक्ष्मी साहू, राधिका साहू, तेजकुमार साहू, घनश्याम पटेल, नारायण किशोर पाणी, श्यामा, विमल किशोर प्रधान, चंद्रकांती यादव, रेशमलाल नायक, विनीता पण्डव, पवित्रा साहू, इन्दु राणा, रविन्द्र किशोर बंछोर, कार्तिकराम निषाद,रमुला सिदार, गणेश सिदार, हरिश्चंद्र साहू,डोलामणी साहू, ओम प्रकाश साहू, प्रेमसिंग विश्वकर्मा, पीलीबाई साहू, रूद्रप्रकाश बंछोर, खेमराज साहू, खिरोद, निरंजन निषाद, जगमोहन सिदार, लोकेश भोई, फुलबाई सिदार, पवित्रा साहू, अनीता साहू,उषा साहू, अंजली साहू, उर्मिला सिदार,हेमबाई साहू,बालमोती, सपना राणा, रीना साहू, पुष्पा साहू,गनेशी साहू, द्रोपति, जानकी निषाद, उमेश्वरी, कुमारी साहू सहित ग्रामवासियों से मिले।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button