
भगवान जगन्नाथ प्रभु के दर्शन कर श्रृद्धालुओं के साथ नंदीघोष रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा अर्पित ध्वज जगन्नाथपुरी मंदिर में लहराया।
बसना /नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल अपने परिवार एवं बसना विधानसभा के 300 श्रद्धालुओं के साथ विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी यात्रा के दौरान आस्था एवं भक्ति के अनूठे संगम आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को होने वाले रथ यात्रा में शामिल होकर मंगल आरती पूजा अर्चना कर बसना विधानसभा के क्षेत्रवासियों के सुखी व आरोग्यमय जीवन, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगते हुए भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के पवित्र रथ नंदीघोष में सवार होकर प्रभु के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ ही बसना क्षेत्रवासियों के लिए बड़े गौरव की बात है कि ओड़िसा जगन्नाथपुरी मंदिर में ध्वजारोहण किया गया वह ध्वज नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा प्रभु जगन्नाथ भगवान को अर्पित किया गया है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल विगत 38 वर्षों से लगातार सपरिवार जगन्नाथपुरी रथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष सेवा समपर्ण यात्रा के तहत विधानसभा के बड़े बुजुर्गो सहित नीलांचल के 300 सदस्यों के साथ ओड़िसा जगन्नाथपुरी यात्रा में है।
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, पार्षद सोनू सोनवानी, कामेश बंजारा, हरजिंदर सिंह, कमलध्वज पटेल,मोहित पटेल, चमरा स्वर्णकार, किशोर कानूनगो, लोकनाथ साव, विजय पटेल, उद्धव पटेल, लोकनाथ खुंटे, अश्वनी प्रधान, चमन सेन, वीरेंद्र प्रधान, संतोष मांझी,खोलबहरा निराला, रवि चौहान, प्रताप साव, उपेंद्र साव सहित बड़ी संख्या में बसना क्षेत्रवासी एवं अग्रवाल परिवार भव्य रथयात्रा में शामिल हुए।