
पिथौरा
विवाह कार्यक्रम में डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि हुए शामिल, पिंकी निषाद को विवाह की बधाई दी।
पिथौरा । बसना विधानसभा क्षेत्र के नीलांचल सेवा समिति सेक्टर छिबर्रा अंतर्गत ग्राम कोचर्रा निवासी मेहतरु निषाद- राधा निषाद के घर आयोजित विवाह कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल होकर मेहतरु निषाद की सुपुत्री ‘पिंकी निषाद’को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर पर सेक्टर प्रभारी चमन सेन, ग्राम प्रभारी भोगसिंग ठाकुर,नरोत्तम खड़िया, जोन प्रभारी योगेश यादव, जोन प्रभारी यमुना सेन,लोकप्रकाश सिन्हा ,गंगूराम धीवर, महेंद्र ठाकुर, गेंदराम ठाकुर, हीरा ठाकुर, संतोष विश्वकर्मा ,रामकुमार यादव, जगतु यादव, रघुनाथ सिन्हा,नीलांचल कार्यकर्ता सहित निषाद परिवार के परिजन उपस्थित थे।