
बसना
विवाह व प्रीतिभोज कार्यक्रम में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, श्वेता सिन्हा को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बसना । बसना वार्ड क्रमांक 14 नगरवासी श्री गौरीशंकर सिन्हा के घर आयोजित विवाह व प्रीतिभोज कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं श्री गौरीशंकर सिन्हा की सुपुत्री ‘श्वेता सिन्हा’ को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर पर गढफुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू,सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा सह प्रभारी विकास वाधवा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा व अतिथिगण सहित सिन्हा परिवार के परिजन उपस्थित थे।