
नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने सांकरा-भगतदेवरी में किया प्याऊ घर का उद्घाटन
बसना (महासमुंद)// भीषण गर्मी में आमजनों व राहगीरों को ‘शुद्ध पानी’ मिले इसी उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने ग्राम वरिष्ठजन के साथ सांकरा व भगतदेवरी में सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन करते हुए मिठाई व पानी पिलाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सांकरा प्याऊ घर उद्घाटन में सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सतनामी समाज के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे, पत्रकार लोकनाथ खुटे, सह प्रभारी विजय चौधरी, विनय मोहन बारिक (खेल प्रभारी) विवेक साहू (सेक्टर उपाध्यक्ष) दिनेश पटेल, मनोज बारीक, गुडलक बारीक, लोकनाथ खुंटे, खेमराज भोई, बंशीलाल दीप, नंदराम चौधरी, अरुण चौधरी समेत बड़ी संख्या नीलांचल सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं भगत देवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल सह प्रभारी किशोर कानूनगो, श्याम लाल प्रधान, चरण सिंह, पुरोहित प्रधान, टिकम लाल, विकास निसाद, अमित नंद, खिरौद कैवर्त आदि उपस्थित थे।