
नीलांचल जनसंपर्क टीम के बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामवासी, महिला समिति का गठनकर डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई।
बसना,14 जुलाई 2022/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा ग्राम डुमेरपाली एवं खरोरा में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य सुविधा के लिए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जनसेवा कार्यो निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य जांच शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर,शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर के बारे में विशेष जानकारी देते हुए शिक्षा क्षेत्र में सुधार व प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजना, गांव के गली,सडक नलकूप तालाब इत्यादि प्रमुख जगहों पर स्वच्छता एवं सफाई,शुद्ध वातावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने ,साथ ही साथ बदलते मौसम में अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी को अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने, ताजा व गर्म खाना खाने,हर एक जगह का पानी न पीने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्राम खरोरा में नीलांचल महिला समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष पीलीबाई , उपाध्यक्ष सुकांती,उपाध्यक्ष दुतिका डडसेना, सचिव हेमलता चौहान,सह सचिव गीता सोनी,कोषाध्यक्ष खिरोबाई डडसेना, सलाहकार भुमिसुता डडसेना, सलाहकार शोभावती डडसेना को सर्वसम्मति से चयन कर सम्मान किया गया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,अश्वनी प्रधान, विजय पटेल,मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय,सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, नीलकुमार के साथ डुमेरपाली में फुलसाय डडसेना, राकेश डडसेना, सेतकुमार, देवा जगत, जयपाल जगत, उपेन्द्र डडसेना, गजेंद्र डडसेना, ललित कुमार, मनसाराम, पुर्णिमा जगत, ललिता डडसेना, वृंदावती,मीना, फुलबाई, चम्पा, सांवरी एवं ग्राम खरोरा में लक्ष्मीबाई चौहान, ज्योति चौहान, जयंती चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।