
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो को जन जन तक पहुँचाने ग्रामवासियों ने संकल्प लिया।
बसना,15 जुलाई 2022/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा ग्राम पिलवापाली एवं बरबसपुर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य सुविधा के लिए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जनसेवा कार्यो निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य जांच शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर,शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर के बारे में विशेष जानकारी देते हुए शिक्षा क्षेत्र में सुधार व प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजना, गांव के गली,सडक नलकूप तालाब इत्यादि प्रमुख जगहों पर स्वच्छता एवं सफाई,शुद्ध वातावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने ,साथ ही साथ बदलते मौसम में अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी को अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने, ताजा व गर्म खाना खाने,हर एक जगह का पानी न पीने के लिए जागरूक किया गया तथा कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव व फैलाव को रोकने एवं सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए आज से 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्तियों को मुफ्त में लगाए जा रहे हैं कोविड-19 बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील किया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्राम बरबसपुर में नीलांचल महिला समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष वृन्दावती , उपाध्यक्ष कुन्ती साहू , उपाध्यक्ष तृतीया पाईक, सचिव दिव्या शांडिल्य, कोषाध्यक्ष सचि साहू, सलाहकार शब्या प्रधान, सलाहकार सुमित्रा शांडिल्य को सर्वसम्मति से चयन कर सम्मान किया गया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,अश्वनी प्रधान, विजय पटेल,मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय,सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, नील कुमार के साथ ग्राम पिलवापाली में रामप्रसाद पटेल,लक्ष्मीलाल बरिहा, भागीरथी यादव, बृजलाल यादव, लखन निषाद, सहनु यादव,राजकुमार पटेल, घसनी पटेल,विमला पटेल, भोजमोती पटेल, कविता साहू, कमल खुंटे,सीताराम खुंटे एवं ग्राम बरबसपुर में टिकेश्वर विशाल, अंतर्यामी प्रधान, धनु प्रधान, अंतर्यामी सांडे , नितिन साहू ,सिंधु भोई, वृंदावती , हारा सांडे, सुकांति, नवीन,शशिधर, पवन कुमार, लाला साहू, विजया, कुंती, अनीता, सुभाषदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।