
बसना
बसना : विवाह कार्यक्रम में शामिल होने टिकरापारा पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना,13.03.2023/नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी विवाह कार्यक्रम में टिकरापारा वार्ड क्रमांक 13 पहुंचकर डॉ. गिरधारी लाल डडसेना (डॉ.छोटू) की सुपुत्री एवं डॉ. उमेश डडसेना, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा की बहन “प्रियंका डडसेना” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इस मौके पर नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, दिनेश डडसेना, राकेश डडसेना, सुरेश डडसेना, नेहील गजेंद्र, दुर्गेश डडसेना, गोपेश डडसेना सहित पारिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।