
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल। केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताते हुए श्री विश्वकर्मा पूजा, श्री गणेश चतुर्थी एवं नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी।
बसना। ग्राम लमकसा में जय बुढ़ादेव कबड्डी समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्यों सहित ग्रामवासियों के द्वारा फुलमाला से स्वागत सम्मान किया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रतियोगिता आयोजक समिति सहित क्षेत्रवासियों को श्री विश्वकर्मा पूजा, श्री गणेश चतुर्थी एवं नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी। तथा अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है।खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है। खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय क्षमता का विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सहयोगी होता है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने आगे केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। इस दौरान युवा साथियों एवं ग्रामीणों का जोरदार समर्थन मिला।
इस मौके पर समाज प्रमुख युधिष्ठिर डड़सेना, सरपंच प्रतिनिधि गुणमणी पारेश्वर, परमानंद नागेश, सुरीतराम चौहान, मोहरलाल डड़सेना, संयोजक हरजिंदर सिंह, मण्डल प्रभारी महेन्द्र प्रधान,जोन प्रभारी मोहन डड़सेना सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।