
भिथीडीह : डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सैकड़ों शिव भक्तों को भगवा ध्वज दिखाकर कांवड़ यात्रा के लिए किया रवाना।
पिथौरा/श्रावण मास की कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर पहुंच गई है। भारतवर्ष की हर गली और हर सड़क पर केसरिया रंग के वस्त्र पहने कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं।हर किसी की जुबां से हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं।
इसी बीच आज बोलबम कांवरिया संघ एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में बसना विधानसभा क्षेत्र व पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम भिथीडीह में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने कांवड़ यात्रा आरंभ किया, जिन्हें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भगवान शिव शंकर का पूजा अर्चना कर भगवा ध्वज (शिवशंकर के प्रिय व सनातन संस्कृति का पहचान) दिखाकर शिवभोले के दर्शन के लिए कांवड़ यात्रियों को रवाना किया।
इस भव्य यात्रा आरंभ के दौरान नीलांचल सेवा समिति सेक्टर छिबर्रा प्रभारी चमन सेन, उप प्रभारी परसु कन्नौजे, ग्राम प्रभारी मुरलीधर यादव, बोल बम कांवरिया संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, सरपंच शैलेंद्र डडसेना, गंगाराम डडसेना, मोहित निषाद, बालाराम,तिहारो ध्रुव, चमारराय यादव, मनोज गजेंद्र, दशरथ यादव, बलिराम यादव, अनूप यादव,भागीरथी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।