
नगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित नगरवासी शामिल हुए।
बसना । नगर पंचायत के अन्तर्गत वार्डो (क्रमांक 2,4,7,9,11) के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं बाजार पडाव में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थानों सहित जगह-जगह आन, बान, शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं सेनानियों को याद किया गया। सुबह हो रही बारिश भी लोगों के देशप्रेम के जज्बे और उत्साह को कम नहीं कर पाई।
नगर पंचायत अंतर्गत वार्डो के आंगनबाड़ी केन्द्रों व बाजार पडाव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल, अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं संदेश वाचन किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को आपसी संबंध को मधुर बनाए रखते हुए, एकता और भाईचारा से अपने नगर व अपने क्षेत्र के विकास,तरक्की के लिए काम करना है। आप सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर सीएमओ अशोक सलामे,पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद विनीता पवन अग्रवाल, पार्षद सोनू सोनवानी,पार्षद प्रतिनिधि अनिश धनानी,पार्षद अमरीन गीनानी, पार्षद प्रतिनिधि इल्लु गिनानी, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, पीआरओ स्वामी प्रधान, विजय पटेल, वार्ड प्रभारी वीरू गुप्ता, अमृत चौधरी, वीरेंद्र बाघ, ललित घृतलहरे, वीरेंद्र नायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजलि तिवारी (वार्ड क्रमांक 7),वर्षा दुबे (वार्ड क्रमांक 9) , आशानंद (वार्ड क्रमांक 11) सहित नगरवासी शामिल हुए।