
धनसीर : दिशा पब्लिक स्कूल में मनाया गया खेल दिवस।
बिलाईगढ। दिशा पब्लिक स्कूल धनसीर में सोमवार को मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस को समर्पित खेल दिवस मनाया गया। स्कूल प्रबंधन के निदेशक, प्राचार्य,शिक्षक व सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विद्यार्थियों में जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़,रस्सी दौड़,चम्मच दौड़,सुई-धागा, गुब्बारा फुलाना,बोरी दौड़ आदि के मुकाबले करवाए गए तथा पालक लोगों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस मौके स्कूल का निदेशक ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। इन मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए।
इस दौरान दिशा पब्लिक स्कूल धनसीर के डायरेक्टर मानिकपुरी सर, असिस्टेंट डायरेक्टर कर्ष सर, प्राचार्य कुमार सर, मिस अंजू, मिस गिरजा,मिस ज्योति, मिस ममता, मिस अंजली,आया दीदी, अनेकों कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।