
अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन कार्यक्रम में बरडीह पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम बरडीह में अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए।
ग्रामवासियों के द्वारा नीलांचल प्रतिनिधि का श्रीफल व वस्त्र परिधान से स्वागत किया।
तत्पश्चात नीलांचल प्रतिनिधि ने पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की तथा नीलांचल के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक नीलांचल के सदस्य बनकर लाभ लेने की बात कही।इस दौरान सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी कामेश बंजारा, नीलांचल विविध सलाहकार शीत गुप्ता, अरविंद कर,दुषकल प्रधान, गौतम गडतिया,वीरमणी श्राप, पंचानन प्रधान, संजय भोई, रोहित प्रधान, सियाराम गडतिया,नरसिंग प्रधान, नरोत्तम प्रधान,सहित कीर्तन प्रेमी,
ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।