बसना

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा क्षेत्र के 11 लोगों के मोतियाबिंद का कराया निःशुल्क आपरेशन।

बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।

डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो का लाभ लेते हुए बसना विधानसभा क्षेत्र के हजारों क्षेत्रवासियों ने मोतियाबिंद का सुरक्षित ऑपरेशन व इलाज कराकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं इसी बीच आज डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अखराभांठा से रामेश्वर बरिहा, परगला से रोहिला, गुरबारी, खपरीडीह से बंशीधर साहू, जाधव, जवन, रक्शा से रामचंद्र, चिमरकेल से दुतिया, टेका से गजानंद, श्रीधर, मेढापानी से संतराम को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से रायपुर भेजा। जहां विषेशज्ञों के देख-रेख में निशुल्क आपरेशन व इलाज कराकर सकुशल गृह निवास पहूँचाया गया।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button