
नवरात्र की महा अष्टमी 2022: डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गृह निवास में हवन पूजन के बाद कराया कन्या भोज, माता के नौ रुपों से लिया आशीर्वाद.
बसना.पूरे देश एवं छत्तीसगढ़ अंचलों में नवरात्रि महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। माता रानी की मूर्ति स्थापित करने से लेकर रास गरबा व अन्य कार्यक्रमों को लोग अच्छे तरीकों से आयोजित कर रहे हैं।
आज शारदीय नवरात्र का आठवा दिन है, आज के दिन को महाष्टमी के रूप में मनाया गया। महाष्टमी के दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां महागौरी का रंग बहुत ही गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। इनके वस्त्र-आभूषण भी सफेद है।
शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी पर देवी मंदिरों,गाँवों एवं घरों में हवन, नव कन्या भोज व प्रसादी भंडारा का वितरण किया गया। सुबह से ही देवी दर्शन व पूजा के लिए भक्तों की भीड़ रही। पिछले दो साल में कोरोना व लाॅकडाउन के कारण नवरात्रि पर्व का विशेष आयोजन नहीं हुई थी। इस बार भक्तगण पूर्ण रूप से भक्ति में लीन नवरात्र पर्व भक्ति भाव से मनाया गया।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के महा अष्टमी पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक, नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने परिवार सहित गृह निवास में शुभ मुहूर्त में पंडित महाराज के मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजा शुरू किया एवं नव कन्या भोज,खीर पूड़ी, वस्त्र व आभूषण भेंट कर माता के नौ रूपों का आशीर्वाद लिया। गृह निवास में मनोकामना पूर्ति के लिए ज्योति कलश की स्थापना की गई है।