
पिथौरा
आशीर्वाद समारोह में लाखागढ़ पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, यशवंत व ज्योति को नव दांपत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल आशीर्वाद समारोह में ग्राम लाखागढ़ पहुंचकर स्व. श्री हंसाराम यादव के सुपुत्र “यशवंत यादव” पुत्रवधू “ज्योति” को नव दांपत्य जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि, खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति पिथौरा सेक्टर प्रभारी श्री विक्की सलुजा, सह प्रभारी श्री कोमल मोहंती, कार्यालय प्रभारी योगेश यादव
सहित परिजन मौजूद रहें।