
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते अंचलवासियों को शारदीय नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं
बसना.शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति बंसुला सेक्टर के ग्राम रेमडा में माँ दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक, नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा मातारानी की पुजा-अर्चना कर अंचलवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की तथा समस्त अंचलवासियों को शारदीय नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते परिचय प्राप्त किये।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा,जोन प्रभारी लखन परमार, कार्यालय प्रभारी रवि चौहान, सोहन पटेल, संजय पटेल (लक्ष्मी होंडा) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।