
धुपेनडीह: श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे श्री सम्पत अग्रवाल, संध्या आरती में हुए शामिल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम धुपेनडीह के समस्त ग्रामवासी के सहयोग से श्री हरि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल प्रभु श्री हरि का कथा श्रवण करने शामिल हुए।
समस्त ग्रामवासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का आतिशबाजी, श्रीफल, चंदन वंदन, पुष्पहार व वस्त्र परिधान से स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री अग्रवाल संध्या आरती में शामिल होकर श्री हरि श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए समस्त ग्रामवासियों की सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना की। आम जनमानस को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्य रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा इत्यादि के बारे में बताया व अधिक से अधिक नीलांचल सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने को कहा।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल, कथावाचक डिंपल शर्मा, नरेंद्र नायक, द्वारिका प्रसाद नायक, सदानंद पटेल (पूर्व सरपंच), तरुण बरिहा (सरपंच), देवेंद्र नायक (ग्राम अध्यक्ष), बंशीधर नायक, विद्याधर पटेल, रोशन नायक, पंचराम चौहान, तुलाराम नायक, सेतकुमार बरिहा,रतन, दौलत नायक, रामदयाल चौहान, मीनकेतन चौहान,डीग्री लाल चौहान,खेमराज नायक,
समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।