बसना

क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल,

बसना अंचल के ग्राम धुपेनडीह में युथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा पुष्पहार, गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया। जहां क्रिकेट का रोमांच भी चरम पर रहा। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भस्करापाली टीम व कारीडोंगर टीम के बीच मैच के लिए टास उछाल कर मैच आरंभ कराया एवं खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आसपास के क्षेत्रवासी मैच देखने यहां पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए आयोजकों की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखारते हैं। खेल में भी बेहतर भविष्य है। संभव है कि आज आप जिस खिलाड़ी को यहां सामने खेलते देख रहे हैं वो किसी दिन बड़े मैदान में खेलता हुआ टीवी पर दिखाई दे। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है और इम्युनिटी का विस्तार होता है। डॉ. सम्पत अग्रवाल ने दोनों ही टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में दोनों ही टीम और बड़े प्रदर्शन में शामिल हों ऐसी वो कामना करते हैं।

इस मौके पर सरपंच तरुण बरिहा, अभय धृतलहरें, सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, ग्राम प्रमुख रोशन नायक, ग्राम अध्यक्ष देवेन्द्र नायक, सदानंद पटेल, बंशीधर नायक, तुलाराम नायक, दौलत नायक, पंचराम नंद, संजय नायक, लक्ष्मी नायक, नरेंद्र नायक, नंदलाल चौहान, गीरधारी नायक, सुनील नायक, दुर्गेश नायक, किशन नायक, मुकेश नायक, देव नायक, घनश्याम नाग, दीपक पटेल, पालेश्वर पटेल, तुलसीदास पटेल, सागर गहीर, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष सरिता नायक, सचिव सरिता नायक, दुतिका पटेल, शोभाबाई नायक, निराशमोती, लता पटेल सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button