
गुरुनानक जी के 553 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल।
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने मंगलवार को पिथौरा के गुरुद्वारा में आयोजित श्री गुरु नानक देव की 553वीं जयंती समारोह में शामिल हुए।यहां डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गुरु नानक देव की पूजा की इस दौरान सिक्ख समाज के संरक्षक श्री कुलवंत सिंह खनुजा ने शाल श्रीफल से सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं अपने संदेश में कहा है कि गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिए चारों दिशाओं में यात्राएं की थीं।
डॉ.सम्पत अग्रवाल अक्सर सिक्ख गुरुओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और गुरुद्वारों में मत्था टेकने भी जाते हैं।
इस भव्य जयंती समारोह में सिक्ख समाज अध्यक्ष श्री गुरुचरण सलुजा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी, श्री जगजीत सिंह माटा, सचिव श्री त्रिलोक सिंह आजमानी, हरमिंदर सिंह उजाला, श्री सुजान सिंह गंभीर,श्री कल्याण सिंह छाबड़ा, श्री यशवंत छाबड़ा, श्री राजा बग्गा, श्री कमल खनुजा, पिथौरा सेक्टर प्रभारी श्री सतप्रीत सिंह सलुजा,सांकरा सेक्टर प्रभारी श्री सोनू छाबड़ा, कोमल मोहंती, जतिन ठक्कर, जनप्रतिनिधिगण व सिक्ख समाज पदाधिकारी सहित नगरवासी उपस्थित रहें।