बसना

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल गुरु नानक देव के 553 वां प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- सिक्ख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास

बसना. आज सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव महाराज के 553 वां पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर गढफुलझर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हिस्सा लिया एवं पूजन कर समस्त अंचलवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.इस दौरान उन्होंने सभी को गुरुनानक देव महाराज के 553 वां प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि सिख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास है. देश व धर्म के लिए बलिदान देने की अच्छी परम्परा आज भी एक इतिहास का निर्माण करती है, एक नई प्रेरणा प्रदान करती है, एक नई ऊर्जा समाज को उनसे प्राप्त होती है. मध्यकाल में जब धर्म संकट में था, उस कालखण्ड में जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने उपदेशों से व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम के माध्मय से एक बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया था, वह प्रकाशपुंज ही हैं जिन्हें हम गुरु नानक जी के नाम से स्मरण करते हैं.

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं के स्वर्णिम इतिहास का हम स्मरण करते हैं, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, उनसे हम प्रेरणा प्राप्त करते हैं. हम उनका स्मरण इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका जीवन देश व धर्म के लिए पूरी तरह समर्पित था और जो भी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश व धर्म के लिए अपने आप को समर्पित करेगा युगों-युगों तक उसका नाम इसी श्रद्धा व विश्वास के साथ लोग लेते रहेंगे. सामाजिक समरसता और लोक-कल्याण का संदेश देतीं गुरुनानक देव की शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए अनमोल निधि हैं. जगतगुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव के मौके पर पूरे देश और दुनिया में जहां कहीं भी भारतवंशी निवास कर रहे हैं, वे पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ इस आयोजन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस अवसर पर सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह हरजू, सचिव बंटी सिंह, उपाध्यक्ष जगपाल सिंह, महेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, तेजेन्दर सिंह होरा,संयोजक निर्मलदास, पूर्व माटीकला अध्यक्ष चंद्रशेखर पाड़े, सुवर्धन प्रधान, देवेन्दर सिंह आनंद, इन्द्रजीत सिंह गोल्डी,महिपाल सिंह, जसवीर सिंह, ललित सिंह, सतपाल सिंह, जोगेन्दर सिंह, बलबीर सिंह, अवतार सिंह, रिंकू ओबेरॉय,रजिन्दर खनुजा, रोमी सलुजा, भगतराम वधवा, मंजित सिंह सलुजा, डिम्पल छाबड़ा, प्रदीप प्रधान, सतपाल खनुजा, दिलीप सिंह, सुशीला मलिक, तरसेन सिंह,महेंद्र प्रधान, लोकनाथ साव, मनहरण सोनवानी, मुरली नायक,रविन्द्र डडसेना आदि उपस्थित रहें.

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button