
केंवटापाली में आयोजित गौरा- गौरी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा- अपनी संस्कृति को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल जी बसना अंचल के ग्राम केंवटापाली में गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने गौरा-गौरी की विधिवत पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान ग्रामवासियों एवं कार्यक्रम आयोजकों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार श्रीफल से स्वागत सम्मान किया.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी ग्रामवासियों को इस पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संस्कार और संस्कृति को बनाए रखना हम सबका दायित्व है अत्यंत खुशी हो रही है कि आज हमारे गांव के लोग इस धरोहर को संभाले हुए हैं और पूरे ग्रामवासी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ यह उत्सव मना रहे हैं. माता गौरी एवं भगवान भोलेनाथ का हम सब पर विशेष कृपा है कि हम उनके आशीर्वाद से सदैव विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी, इस अवसर पर मातृशक्ति से आह्वान करते हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा, धर्म, संस्कार, संस्कृति , रीति रिवाज आदि के बारे में आप से बेहतर उन्हें कोई नहीं बता सकता मातृशक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वे उन्हें उचित शिक्षा के लिए प्रेरित करें और संस्कारवान बनावें.
कार्यक्रम में गौटिया चयाराम साव, सरपंच बीरेंद्र प्रधान, अध्यक्ष अरुण कुमार, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, सह प्रभारी लोकनाथ साव, रविंद्र डडसेना, मुरली नायक, जीवन नायक, पुरुषोत्तम वैष्णव, कुंभ लाल पटेल, बोधराम , जनक राम, जानकी प्रसाद ,वृंदावन पटेल, टीकाराम पटेल, गिरधारी , रेशम लाल, मोहन पटेल, दामोदास, सिंधु,वरुण, नरेश, तुलाराम, रामो, श्याम, कामेश्वर सोनी, सुखचंद, सुभाष यादव, चमरा पटेल, देवकी, देवमोती, मलिका, मोहनी, बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.