
बसना
एकसिया एवं नामकरण संस्कार कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, नायक परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएं…
बसना. ग्राम गेर्राभांठा (खेमड़ा) निवासी महेंद्र नायक – संतोषी नायक के यहाँ प्रथम पुत्र रत्न (हर्ष नायक) प्राप्ति के पावन अवसर पर एकसिया एवं नामकरण संस्कार कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं नायक परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, कामेश बंजारा, सोनू छाबड़ा, निर्मल नायक, विमला नायक, गिरधर बंजारा, लोकेश्वर बंजारा, अजय नायक, रमेश नायक, कमलेश नायक एवं नायक परिवार के परिजन मौजूद थे।