
ग्राम पंचायत करनापाली में जनपद सदस्य श्री तारा चंद साहू ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
बसना.जनपद क्षेत्र क्रमांक 03 बसना के अंतर्गत ग्राम करना पाली(शैलसरवर) में सीसी रोड का भूमि पूजन हुआ. जनपद मद 15 वें वित्त से स्वीकृत तीन लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण का श्री तारा चंद साहू जनपद सदस्य बसना,अध्यक्ष साहू संघ ने पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया, श्री साहू ने सभी ग्राम वासियों को बधाई दिया वर्षों से मांग करते आ रहे ग्रामीणजनों का सपना साकार कर खुशी प्राप्त हुआ,आगे भी इसी तरह सेवा करते रहने का आश्वासन दिया,सरकार से जो भी फंड मुझे प्राप्त होता है उसे अपने क्षेत्रवासियों को कई जरूरत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा करने की बात कही । सभी ग्रामवासियों का आशीर्वाद बने रहने की अपेक्षा की। सभी ग्रामीण जनो ने श्री साहू का खूब प्रशंशा किया। इस दौरान सरपंच खिरसागर पटेल ,कमल पटेल ,सुरीत राम सहित ग्रामीणजन मौजूद थे. उक्त जानकारी जनपद सदस्य ताराचंद साहू ने दी.